विरासत को बचाने के लिए दौड़ी झीलों की नगरी, सांसद और शहर विधायक दिखे नदारद
1 min readविरासत बचाने और सबको जोड़ने के लिए रविवार को मानो पूरी लेकसिटी दौड़ पड़ी। शहर में रविवार को टाउन हॉल से स्वराज- 75 के तहत रन फॉर उदयपुर का आयोजन हुआ।
प्रताप गौरव केन्द्र एवं शहर की कई संस्थानों की इसमें भागीदार रही। शहर की 70 से अधिक संस्थाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ के मुख्य अतिथि सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ थे।
कार्यक्रम ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा महापौर जीएस टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, मौजूद रहे। लेकिन शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया और सांसद अर्जून लाल मीणा रैली में नही पहुँचे ।
रैली सुबह पौने आठ बजे टाउन हॉल से शुरू हुई जो सूरजपोल, अस्थल मन्दिर, आरएमवी स्कूल, कालाजी गोराजी, समोर बाग, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश मंदिर, घंटाघर,बड़ाबाजार, भड़भूजा घाटी, मंडी की नाल, जीत का चौक, देहलीगेट, श्रमजीवी कॉलेज होते हुए वापस टॉउन हॉल पहुँची।
इसके बाद कार्यक्रम में सहयोगियों को सर्टिफिकेट दिए वितरित किये गए। साथ ही दौड़ समाप्त होने के बाद वन विभाग की ओर से प्रतिभागियों व शहरवासियों को 5 हजार पौधे भी वितरित किए गए।