March 13, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

11 परिवारों की आर्थिक सहायता कर मनाया बेटी का जन्मदिन 

1 min read

रिपोर्ट – मनीषा राठौड़

उदयपुर के समाज सेवी योगेंद्र सिंह चौहान ने  अपनी बेटी के जन्मदिन पर केक ना काटकर घी का दीपक जलाया और 11 असहाय विधवा परिवारों को सिलाई मशीन उपहार स्वरूप देकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया। 

उन्होंने बताया कि गांव समाज और परिवारों में ऐसे बहुत परिवार है जिनकी मदद हम अपनी फिजूल खर्ची को रोककर आर्थिक सहायता कर सकते हैं। 

मशीन देने का उद्देश्य यह है कि उससे कुछ कार्य कर आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होंगे। इस दौरान बालु सिंह कानावत, चन्द्रवीर सिंह करेलिया, कुंदन सिंह भाटी , महेंद्र सिंह पाखंड, महेंद्र नाथ सिंह फलीचडा , हिम्मत सिंह ,नरपत सिंह राठौड़ , जोध सिंह झाला  सहित कई लोग मौजूद रहे।