रसिकलाल एम.धारीवाल पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए बच्चों ने ज्ञान और शिक्षा का वर मांगा। नन्हें मुन्नें बच्चों ने बड़ी श्रद्धा के साथ सरस्वती प्रार्थना गायी और मां सरस्वती के चरणों में पीले व सफेद फूल अर्पित किए साथ ही मां सरस्वती के चरणों में पुस्तक रखकर अक्षर ज्ञान का शुभारंभ किया। बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
किसी ने अपने नृत्य से तो किसी ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर सभी अध्यापिकाओं ने भी पीले वस्त्र धारण किए। बसंत पंचमी पर पीले रंग का वैज्ञानिक महत्व भी है। यह रंग हमारे नर्वस सिस्टम पर असर डालता है, जिससे दिमाग में सेरोटोनिन हार्मोन निकलता है। इसके साथ ही पीला रंग मानसिक तनाव को भी दूर करता है।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ॰ हेमा छाबड़ा ने चावल के ऊपर ॐ बनवाकर बच्चों को अक्षर ज्ञान करवाया, जिससे शुभ विद्यारंभ हो। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने पीले वस्त्र धारण किये और पीले रंग के पकवानों का खूब आनंद उठाया।