December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सावधान, शहर में बिक रहे है बड़े ब्रांड के नकली शैम्पू ,उदयपुर न्यूज़ का बड़ा खुलासा

1 min read

रिपोर्ट – रोबिन गौड़

लेकसिटी की सड़को पर आपने इन दिनों फेरी वालो को बड़े ब्रांड के शैम्पू कम कीमतों पर बेचते हुए देखा होगा। और अगर आपने इन फेरी वालो से शैम्पू लिया हो तो आप भी ठगी के शिकार हो चुके है।

आपको बता दे कि शहर में इन दिनों एक ऐसी गैंग एक्टिव हो गई है जो कबाड़ से शैम्पू की बोतलों को खरीद उसमे नकली शैम्पू बनाकर बेच रहे है। शहर में नकली बेचने की लगातार मिल रही है। सुचना पर जब उदयपुर न्यूज़ ने पड़ताल की तो सामने आया कि सर्वऋतु विलास स्थित होटल कार्तिकेय में कुछ लोग रह रहे है और रोजाना बड़े ब्रांड की शैम्पू लेकर बेचने निकलते है।

इस बात की सुचना पर जब उदयपुर न्यूज़ की टीम होटल पर पहुंची तो वहां एक कमरे में बड़े बड़े ड्रम्स में नकली शैम्पू और बड़े बड़े ब्रांड की शैम्पू की खाली बोतले मिली। उदयपुर न्यूज़ की टीम को देखते ही सभी लोग मौके से फरार हो गए। जानकारी में सामने आया है कि ये सभी लोग यूपी , बिहार के है और शहर में घूम घूम कर नकली शैम्पू बेच रहे है।

फ़िलहाल होटल मालिक ने सामान को होटल की चाट पर रख दिया है। अब देखना होगा कि उदयपुर पुलिस कब इन ठगो पर कार्यवाही करती है।