पट्टे की मांग को लेकर बलीचा ग्रामवासियो ने किया प्रदर्शन
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
उदयपुर शहर से सटे ग्राम पंचायत बलीचा के ग्रामीणों को काफी समय से पट्टे की मांग को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है। पट्टे की मांग को लेकर सोमवार को ग्राम पंचायत बलीचा और काया के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ समय पूर्व शहर से सटे ग्रामीण इलाकों को आबादी क्षेत्र में लेकर पट्टे देने की बात कही थी। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने राजनीतिक दबाव बनाकर पट्टे पर आपत्ति दर्ज करवाते पट्टा वितरण पर रोक लगा दी। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
जल्द इस मामले को लेकर उचित निर्णय नही लिया गया तो जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करना पड़ेगा। इस दौरान भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विवेक कटारा भी मौजूद रहे।