December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

बालाजी नगर गणेशोत्सव में रही धूम ,क्षेत्रीय पार्षद मोहन गुर्जर ने की आरती

1 min read

शहर के गोवर्धन विलास स्थित सेक्टर 14 बालाजी नगर विकास समिति द्वारा कॉलोनी में मनाए जा रहे गणेशोत्सव के तहत मंगलवार को गणपति की महाआरती हुई। महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद मोहन गुर्जर थे। बाला जी नगर विकास समिति के सरक्षक प्रदीप सक्सेना, अध्यक्ष गोपाल सिंह टांक, सचिव सत्य प्रिय आर्य, उप सचिव नवीन अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष गोकुल झा ने पार्षद मोहन गुर्जर को उपरना पहना कर स्वागत किया गया।
आरती के बाद कॉलोनी की माताओं बहिनों ने गणपति की आराधना में भजन गाए और भावविभोर होकर नृत्य किया।
इस अवसर पर बालाजी नगर विकास समिति के संरक्षक प्रदीप सक्सेना, अध्यक्ष गोपाल सिंह टांक, कोषाध्यक्ष गोकुल झा, सहसचिव नवीन अग्रवाल, सोहनलाल खींची, अरविंद सिंह, सतीश पुजारी, सुरेश व्यास, जयप्रकाश परमार सहित कई लोग मौजूद रहे। सचिव सत्यप्रिय ने बताया कि अनन्त चतुर्दशी को विधि विधान से गणपति को अगले वर्ष पुनः पधारने के निवेदन के साथ विसर्जित किया जाएगा।

*बालाजी नगर गणेशोत्सव में रही धूम ,क्षेत्रीय पार्षद मोहन गुर्जर ने की आरती*