Connect with us

udaipur news

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आई एवीबीपी, जिला कलेक्टरी के बाहर किया प्रदर्शन

Published

on

रिपोर्ट – लखन शर्मा

भारतीय नववर्ष समाज उत्सव समिति की ओर से नववर्ष के मौके पर गांधी ग्राउंड में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कुंभलगढ़ पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज किया गया था जिसको लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला कलेक्ट्री के बाहर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिलिंद पालीवाल ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किसी भी प्रकार का कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया। उसके बावजूद भी उनके खिलाफ प्रशासन ने मामला दर्ज करवा दिया।

जिसको लेकर आमजन में काफी आक्रोश है जल्द से जल्द मुकदमा वापस लिया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष रौनक राज सिंह, सचिव अक्षत गुर्जर, अंशुमान सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।

Continue Reading