January 22, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

उदयपुर शहर में चोरों के हौसले फिर बुलंद !

1 min read

शहर में चोर कितने बैखौफ है इसका जीता जागता उदाहरण आज अलसुबह करीब 5 बजे उस समय देखने को मिला जब एक चोर शहर के पटेल सर्किल पर स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दूकान में चोरी की नियत से घुस गया, हालांकि दूकान मालिक द्वारा एक दिन पहले ही शाम को दूकान में रखी नकदी को अपने साथ घर ले जाने के चलते चोर बड़ी रकम पर हाथ साफ़ करने में कामयाब नहीं हो सका और इस चोर को गल्ले में पड़े मात्र 400 रूपये चुरा कर ही संतुष्ट होना पड़ा, लेकिन यहां सवाल तो खड़ा होता ही है कि अगर दुकानदार अपने साथ दुकान में पड़ी रकम नहीं ले जाता तो यक़ीनन चोर बड़ी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाता,,,हालांकि चोरी की यह पूरी वारदात दूकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर दूकान मालिक ने सम्बंधित सूरजपोल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज़ करते हुए सीसीटीवी फुटेज में मकैद हुए इस चोर की तलाश शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *