Connect with us

CRIME NEWS

अधूरे टूटे एटीएम को फिर तोड़ने आए शातिर बदमाश..चढ़े पुलिस के हत्थे !

Published

on

चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ कस्बे मैं एटीएम तोड़ते हुए दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। चोरों का हौसला इतना बुलंद और शातिराना अंदाज कि जिस एटीएम को एक दिन पहले गार्ड को चाकू दिखाकर तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नेपाली चौकीदार की विसल की आवाज सुनकर भाग निकले तब एटीएम आधा अधूरा ही टूट पाया था, उक्त चौकीदार की सूचना पर पुलिस में मामला दर्ज हुआ दूसरे दिन बैंक प्रबंधन ने एटीएम रूम पर ताला जड़ दिया लेकिन इन शातिर बदमाशों का बेखोप अंदाज की दुसरे दिन पुनः एटीएम को निशाना बना लिया। रात करीब सवा एक बजे दो शातिर बदमाश एटीएम पहुंचे और बाहर लगा ताला हथौड़े से तोड़ते हुए अंदर घुसे और शटर नीचा कर दिया लेकिन उधर एटीएम की रखवाली करने के लिए बैंक ने दो गार्ड तैनात कर रखे थे जो सामने ही हाईवे के दूसरी तरफ एक ढाबे के बाहर अंधेरे में बैठे थे उन्होंने पूरी निगरानी रखते हुए पुलिस एवं बेंक प्रबंधन को तुरंत सूचना दे दी जिस पर पुलिस भी बिना देर किए एटीएम के बाहर पहुंच गई और पुलिस ने जब शटर ऊंचा किया तो बदमाश एटीएम पर ग्राइंडर कट्टर चलाने में व्यस्त थे जैसे ही शटर ऊंचा हुआ शातिर बदमाशों के होश उड़ गए और पुलिस ने इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उक्त शातिर बदमाशों में मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के ही पदमपुरा निवासी मुकेश पिता रामेश्वर लाल अहीर व चकतिया निवासी राम सिंह पिता भगवत सिंह राजपूत को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया वही उक्त बदमाशों ने मोहन लाल पिता रामेश्वर लाल अहीर निवासी चकतिया थाना मंगलवाड़ का भी साथ होना बताया जिस पर पुलिस ने उसे भी डिटेन कर लिया। बैंक एटीएम सुरक्षा प्रबंधन के अनुसार एटीएम में करीब 40 लाख रुपए पड़े तो जो चोरी होने से बच गए।पुलिस ने एटीएम तोड़ने के सामान लोहे की छोटी सबल, हथोड़ा, ग्राइंडर, पेचकस व मोटरसाइकिल चोरों की निशानदेही से जप्त की । इन शातीर बदमाशों को पकड़ने में जिला पुलिस की विशेष टीम के सीआई विक्रम सिंह, मंगलवाड़ थाना एएसआई असराम जाट सहित पुलिस टीम के जवानों ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *