पुलिस कस्टडी में हुई मारपीट, हत्या के खुलासे के लिए हो रही थी पूछताछ, पीड़ित को गंभीर घायल अवस्था मे एमबी में कराया भर्ती
1 min readउदयपुर में पूछताछ के लिए थाने ले गए युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद युवक गंभीर घायल हो गया जिसे पुलिस के जवानों ने उदयपुर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि जिले के बावलवाडा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई रमिला नाम की विधवा की हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ आरोपियों को डिटेन किया जिनमें से कल्याण सिंह को पूछताछ के दौरान इतना पीटा की वो चलने फिरने लायक नहीं रहा और उसे गंभीर अवस्था मे उदयपुर के एमबी अस्पताल भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस कस्टडी में हुई कल्याण सिंह के साथ मारपीट के मामले में थानाधिकारी सकाराम पर गंभीर आरोप लगाते हुए बर्खास्तगी की मांग की है। इस पूरे मामले में पुलिस ने किसी भी मीडियाकर्मी को पीड़ित तक नहीं पहुंचने दिया लेकिन उदयपुर न्यूज़ के कैमरे के सामने पीड़ित ने बयान देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना अधिकारी द्वारा उसके साथ मारपीट की गई जिससे उसकी यह हालत हुई है।