सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर अभियुक्त गिरफ्तार !
1 min readजिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाशचन्द्र विश्नोई के द्वारा जिले के
समस्त थानाधिकारियों को लाॅकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। एवं राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने व आमजन के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक लोक हित में राज्य सरकार द्वारा तम्बाकु उत्पाद के खाने के बाद पीक को सार्वजनिक स्थानों/संस्थानों में थूकंने पर एतद द्वारा तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई गई थी। जिस पर दिनांक 13.04.2020 को आदर्श कुमार थानाधिकारी हाथीपोल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में पन्नाधाय हाॅस्पीटल के सामने एक व्यक्ति ब्लड बैकं के बाहर मैन गेट के पास तम्बाकु खाकर सार्वजनिक स्थान पर बार-बार तम्बाकु खाने के बाद पीक को थूक रहा
था। व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम पृथ्वीराज पिता भेरुलाल, निवासी लखावली डामरिया फला, सुखेर होना बताया।