नाले में गिरे श्वान का एनिमल एड ने किया रेस्क्यू
1 min readउदयपुर के सब सिटी सेंटर इलाके में एक श्वान का बच्चा 4 घंटे तक नाले में फंसा रहा। बाद में एनिमल एड की टीम ने उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे एक श्वान का बच्चा नाले में जा गिरा और बाहर निकलने का रास्ता नहीं होने की वजह से नाले में ही फंसा रहा।
इस दौरान जमा हुई राहगीरों की भीड़ को देखकर श्वान का बच्चा डर गया और नाले से गुजर रही एक गंदे पानी की छोटी सुरंग में कंटीली झाड़ियों में करीब 2 घंटे तक श्वान का बच्चा फंसा रहा।
क्षेत्र वासियों ने इसकी सूचना एनिमल एड को दी और टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद श्वान के बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
एनिमल एड संस्थान के दीनदयाल गोरा ने बताया कि सब सिटी सेंटर के नाले में एक श्वान के बच्चे के फंसे होने की सूचना मिली थी जिस पर टीम के नंदू और निखिल मौके पर पहुंचे।
जिस छोटी सुरंग में स्वान फसा था वो करीब 30 फ़ीट लंबी थी। नाले का गन्दा पानी होने के कारण जहरीली गैस भी बन रही थी। ऐसे में टीम के नंदू और निखिल ने सूझबूझ से श्वान का सफल रेस्क्यू किया।