मगवास के युवा अध्यापक ने सम्पूर्ण गाँव को किया सेनेटाइज !
1 min readमगवास के युवा अध्यापक नरेश लोहार ने सम्पूर्ण गाँव को किया सेनेटाइज ! अब तक अध्यापक द्वारा लगभग 2000 मास्क वितरित व 100 से अधिक, परिंडे भी लगवा चुके है।
झाड़ोल – गाँव मगवास के युवा अध्यापक नरेश लोहार ने सम्पूर्ण गाँव को अकेले ही किया सेनेटाइज। अध्यापक ने कोविड-19 के विभिन्न स्लोगन के साथ घर घर जा कर आम जन को घर मे ही रहने, बार-बार हाथ धोने ओर मास्क का प्रयोग कर अपना व अपने परिवार को इस महामारी से बचाव के निर्देश दिए। अध्यापक इससे पहले भी कई बार राशन ओर लगभग 2000 मास्क भी वितरित कर चुके है और “सेल्फी विथ परिंडा अभियान” चला कर गाँव मे मित्रो के साथ मिलकर 100 परिंडे भी लगवा चुके है । अध्यापक निरन्तर समाज सेवा जैसे कार्यो को करते रहते है क्योंकि उनका कहना है कि अध्यापक समाज का आईना होता है जिसे देखकर लोग सीखते है और आने वाली पीढ़ी उनका अनुसरण कर एक अच्छे व सभ्य समाज के निर्माण में भागीदार बने।
रिपोर्ट-विष्णु लोहार