August 3, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

झालावाड़ स्कूल हादसे में मृतको को उचित मुआवजे की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

1 min read

पिंडवाड़ा।झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पीपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरने से मासूम विद्यार्थियों की दर्दनाक मृत्यु की हृदयविदारक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है जिसका राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर जिला सिरोही द्वारा अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की गई वही हादसे में मृतकों को उचित मुआवजे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पिंडवाड़ा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी सोपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि ऐसी घटनाएं शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के मन में असुरक्षा का भाव उत्पन्न करती है जो सम्पूर्ण शिक्षण व्यवस्था के लिए अत्यंत प्रतिकूल सिद्ध होता है। सुरक्षित वातावरण में ही शिक्षा का लक्ष्य ‘नव निर्माण और समग्र विकास’ सार्थक हो सकता है।ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग की कि हादसे में मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए व घटना की न्यायिक जांच करवाई जाए तथा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों / संस्थाओं के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए साथ ही प्रदेश भर के सभी राजकीय विद्यालय भवनों की सुरक्षा की जांच करवाई जाए और उनके लिए सुरक्षा प्रमाण पत्र निवार्य रूप से जेईएन एईएन स्तर के अभियंताओं से प्राप्त किया जाए,विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित एवं पर्याप्त कक्षा-कक्षों का निर्माण सुनिश्चित किया जाए,शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप राज्य के बजट का न्यूनतम 6 प्रतिशत शिक्षा क्षेत्र में खर्च किया जाने की मांग की।इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री नारायण लाल रोहिन,जिला महामंत्री अमृतलाल मकवाना ,ब्लॉक अध्यक्ष जितु परमार, वरिष्ठ सदस्य बदाराम मेघवाल,भंवरलाल गरासिया ,रविन्द्र चौहान,अर्जुन मीणा ,तलसाराम ,मीरजाम मदीन ,गजाराम गरासिया, रुपाराम ,राधाकृष्ण ,दीताराम गरासिया ,प्रवीण ,धीरज बैरवा ,गोपीशंकर मीणा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।