26 जुलाई को उदयपुर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर एवं गीतांजलि हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
उदयपुर।
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जनसेवा की भावना को समर्पित, श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर (माथुर समाज) एवं गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार, 26 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, हिरणमगरी सेक्टर-4 स्थित श्री चित्रगुप्त सभा भवन (स्वयंवर गार्डन एवं अटल सभागार के मध्य) में आयोजित होगा। शिविर में हृदय रोग, जनरल मेडिसिन, नाक-कान-गला, नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक) के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक आयुर्वेद चिकित्सक, दो फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ तथा एक ऑडियोलॉजिस्ट (श्रवण परीक्षण हेतु) भी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। यह शिविर सर्व समाज के लिए खुला रहेगा और सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं। श्री नरेंद्र प्रसाद माथुर (संयोजक – श्री चित्रगुप्त सभा उदयपुर) ने बताया कि यह शिविर समाज की सामूहिक सहभागिता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता का प्रतीक है। वहीं, श्री आलोक शर्मा (संयोजक – गीतांजलि हॉस्पिटल) ने कहा कि गीतांजलि हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम इस शिविर के माध्यम से आमजन तक उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। शिविर में RGHS एवं MAA योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए भी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 86190 26959
शिविर से संबंधित समन्वय हेतु श्री दिनेश माथुर, श्री गोविंद माथुर एवं श्री रवींद्र प्रसाद माथुर से भी संपर्क किया जा सकता है।
Regards
Mohit Mathur
PR Incharge
Shri Chitragupt Sabha, Udaipur
9829519811