February 6, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

देशभर की 5,700 टीमों में IIFT के उमंग जैन की टीम ने की शानदार सफलता!” से मेवाड़ का नाम हुआ रोशन

1 min read

उदयपुर 2 दिसम्बर-उदयपुर के उमंग जैन, जो IIFT (भारतीय विदेशी व्यापार संस्थान)
कोलकाता में प्रथम वर्ष के MBA छात्र हैं, ने अपनी टीम Phoenix का नेतृत्व करते हुए Samsung E.D.G.E. सीजन 9 में 2nd Runner-Up का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की 5,700 टीमों ने हिस्सा लिया, और टीम फीनिक्स ने अपनी मेहनत और लगन से ₹1,50,000 का पुरस्कार अपने नाम किया।प्रतियोगिता का आयोजन गुड़गांव के क्राउन प्लाजा में हुआ

उमंग, जो भारत के टॉप 15 MBA कॉलेज में शामिल IIFT से MBA के पहले वर्ष के छात्र हैं, के नेतृत्व में उनकी टीम, जिसमें सक्षम जैन और वरुण गोयल शामिल थे, ने अपनी शानदार रणनीतियों से न केवल उदयपुर बल्कि अपने संस्थान “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT)” का नाम भी रोशन किया।

इससे पहले, उमंग जैन ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में राष्ट्रीय स्तर पर जीत हासिल की थी, जब वे CTAE में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र थे।

यह सफलता उमंग और उनकी टीम की मेहनत से सम्पूर्ण मेवाड़ गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं