Connect with us

udaipur news

यूडीए की हुई पहली बजट बेठक, शहर के चहमुखी विकास पर खर्च होंगे 902 करोड़

Published

on

उदयपुर विकास प्राधिकरण के साधारण सभा की आज मैराथन बैठक आयोजित हुई। यूडीए अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में शहर विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। बजट में 916 करोड़ रुपए के आय प्रावधान और 902 करोड़ रुपये के व्यय प्रावधान रखे गए। विकास कार्यो में रोड नेटवर्क, सफाई व्यवस्था, पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण, पेराफेरी के इलाकों में विकास कार्यो को चिन्हित कर बजट का निर्धारण कोय गया।

बैठक में नगर निगम महापौर जीएस टांक, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन और ओएसडी जितेंद्र ओझा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Continue Reading