वल्लभनगर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोगो के हाल बेहाल ग्रामीण परेशान,जिम्मेदार मौन।
1 min readबिजली गुल,गर्मी फूल
रिपोर्ट- जय प्रकाश मेघवाल
वल्लभनगर।उपखंड क्षेत्र सहित आसपास के गांवो में भीषण गर्मी के दौरान विद्युत विभाग भी अपनी मनमानी बरपा रहा है एक तरफ राजस्थान तपती धूप का शिकार हो रहा है जहां पंखे व कूलर भी बेअसर दिख रहे हैं वही विद्युत विभाग भी क्षेत्र की जनता को अपनी मनमानी के तले तपा रहा है।क्षेत्र में आए दोनों दिन हो या रात अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिसकी ना कोई सूचना होती है ना ही समय।क्षेत्रवासियों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा कड़ी धूप में कई घण्टो तक की जा रही बिजली कटौती ने जीना दुश्वार कर रखा है वहीं रात होते ही खाना खाने के समय भी बिजली नहीं होने से तपती उमस में खाना खाने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों को किसी की परवाह नहीं रही है।दिन में दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारों द्वारा मुफ्त बिजली के दावे तो किए जाते हैं लेकिन मुक्त बिजली के पीछे की सच्चाई ना सरकार सुनने को तैयार नहीं है।वल्लभनगर उक्खंड क्षेत्र के सभी गांवो में इन दोनों यही हालात देखने को मिल रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि अगर इसी तरीके के हालात रहे तो मजबूरन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा।