Connect with us

CRIME NEWS

खेरवाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हाइवे लूट के आरोपी माल के साथ गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – डेस्क

उदयपुर के खेरवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महज 12 घंटे में ही हाइवे लूट के दो आरोपी को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस ने बताया की टोल नाके के पास एक दिन पहले देर रात दो बाइक सवार युवकों ने एक मॉल से भरे कंटेनर को रूकवाया। उसके बाद चालक को डरा धमका कर कंटेनर लेकर फरात हो गए। इसके बाद चालक की रिपॉट पर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर दोनो आरोपी धरे गए।

दोनो आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो मॉल से भरा कंटेनर सुनसान जगह छपा कर रखने की बात कबूली। इस पर पुलिस ने कंटेनर को बरामद किया। जिसमे करीब दो करोड़ 38 लाख के एक्सपोट कपडे भरे हुए थे। पुलिस ने वारादात में उपयोग ली बाइक भी जब्त की हे।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने घोषणा भी कि हे इस मामले में कार्यवाही करने वाले पुलिस के जवानों को उच्च अधिकारियों द्वारा इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि दोनो आरोपी पहले इसी कंपनी में कर्मचारी थे जिन्हे निकाल दिया गया ऐसे में इनको पता था कि कब यह ट्रक यहां से गुजरेगा और इसमें क्या मॉल भरा होगा।

Continue Reading