बांसवाड़ा के मानगढ़ से बड़ी खबर
राहुल गांधी की जनसभा में एक युवक हुआ बेहोश। पुलिस ने दिखाई तत्परता।
बेहोश युवक को हाथो में उठाकर पहुंचाया हॉस्पिटल।
अरथूना थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने निभाया खाकी का धर्म ।
भीड़ भाड़ में से बेहोश युवक को हाथो में उठाकर दौड़ पड़े भाटी।
भाटी के साथ एक पुलिसकर्मी ने भी किया सहयोग।
थानाधिकारी भाटी द्वार की गई इस मदद को देख हर किसी ने की खूब सरहाना।