प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल एवं जिन्दल सॉ द्वार संयुक्त रूप से किया गया वृक्षारोपण
1 min readखेल पत्रकारिता राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल भीलवाड़ा एवं जिन्दल सॉ लिमिटेड द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन को बनाये रखने के पुनित उद्देष्य से मेजा बांध पर 100 से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण प्रारम्भ किया गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा, महेश सिंह (एस.ओ.), रवि चंदेल, (अभियन्ता), श्वेता दाधीच (जे.एस.ओ.), उनकी टीम के अन्य सदस्य तथा जिन्दल सॉ लि. के राजेन्द्र गौड़ (हैड लाईजन), शितान्शु पाण्डे, एम.डी. वैष्णव, पराग पटेल अन्य सदस्यगण द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षोरापण कर पर्यावरण संरक्षण व प्रदुषण मुक्त करने का संदेश दिया। जिन्दल सॉ ल. द्वारा मेजा बांध मे गहन वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके अनुसार 500 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण आगामी एक माह में किया जाना है। ज्ञात रहे कि जिन्दल सॉ लि. द्वारा इस वर्ष के मानसून सत्र में लीज क्षेत्र से बाहर 15000 से अधिक पौधा रोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे शीघ्र ही सम्पूर्ण कर लिया जायेगा ।
रिपोर्ट – प्रकाश चपलोत