Connect with us

Uncategorized

सहस्त्रबाहु अर्जुन कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर कलाल समाज ने दिए ज्ञापन 

Published

on

सहस्त्रबाहु अर्जुन कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश के जिला मुख्यालय पर कलाल समाज के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में उदयपुर कलेक्ट्री पर उदयपुर संभाग के कलाल समाज के सुहालका, मेवाडा , वेगड़ा , पूर्बिया , जायसवाल , टांक साहित सभी वर्गो के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा । समाज के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के जरिए सरकार से सहस्त्रबाहु अर्जुन कल्याण बोर्ड का गठन कर कलाल समाज की संपूर्ण विकास की मांग की । पदाधिकारियों ने बताया कि कलाल समाज सभी वर्गों के आधार पर उदयपुर संभाग सहित प्रदेश के कई जिलों में निवास करता है ऐसे में राजस्थान के बड़े राजस्व में कलाल समाज का बड़ा योगदान है।  साथ ही उन्होंने बताया कि कर्नाटक राज्य की तर्ज पर राजस्थान में भी आबकारी बंदोबस्त व्यवस्था में शराब के जनक कलाल समाज को आरक्षण दिया जाए और सहस्त्रबाहु मंदिर का विकास कार्य किया जाए। प्रदर्शन के दौरान वेगड़ा , सुहलका, पुरबिया , टांक , मेवाड़ा , और जायसवाल सहित अन्य वर्ग के पदाधिकारी मौजूद रहे। दर्शन के दौरान कांग्रेस के नेता राजीव सुहालका , सुवालका समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सुवालका,दिनेश पुरबिया,मगन टांक, लोकेश चौधरी, शंकर लाल पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मयूर जोशी 

Continue Reading