Connect with us

Uncategorized

रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर के अध्यक्ष गिरीश मेहता का पदस्थापना समारोह हुआ आयोजित 

Published

on

उदयपुर के रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी क्लब उदयपुर के वर्ष 2023-24 के पदस्थापना समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एक्सएलआरआई संस्थान के प्रो. डॉ. गौरव वल्लभ थे। उन्होंने कहा कि खुशियां हमारे समीप होती है लेकिन हम जीवन भर उन्हें ढूंढने में समय व्यतीत कर देते है। पूरे विश्व में अब जीडीपी पर नहीं वरन् खुशियों पर चर्चा हो रही है कि किस प्रकार इन्हें हासिल किया जायें। जीडीपी जैसे पैरामीटर अब साइडलाइन हो चुके है। रोटरी टुगेदर्नेस जैसे पिलर में सटीक बैठती है। प्रो.डॉ.वल्लभ ने हाउ टू इन्क्रीज हैप्पीनेस इन उदयपुर पर बात करते हुए कहा कि हम उदयपुर को देश का वेनिस बोलते है तो हमें उसके सामनें उसी अनुरूप प्रतिस्पर्धा भी करनी होगी। क्योंकि वहां की 55 हजार की आबादी पर प्रतिदिन 1 लाख से अधिक पर्यटक आते है और यहां 6 लाख की आबादी पर 1-1.5 लाख पर्यटक प्रति माह आते है। इसे दूरी को पूरा करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, दक्षिण भारत से रेल कनेक्टिवीटी को पूरा करना होगा। कमी को पूरा करने के लिये काम की आवश्यकता है। यह दूरी भी पूरी हो सकती है बशर्ते दुबई ,सिंगापुर से उदयपुर की प्रतिदिन फ्लाईट चलें,यहाँ से इन्टरनेशनल फ्लाइट शुरू हो और दक्षिण भारत से उदयपुर को जोड़ा जायें तो यह पर्यटकों की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है।समारोह में अतिथियों ने  क्लब की वेबसाइट और अंशुल मोगरा, दिलीप शाह ने क्लब की बुलेटिन का विमोचन कराया। समारोह में जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार अर्जन के लिये 11 सिलाई मशीन प्रदान की।

Continue Reading