February 5, 2025

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

सुविवि में चुनावी सरगर्मियां तेज, साइंस कॉलेज में हुई कॉउंसलिंग में एक्टिव दिखे छात्रनेता

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां अभी से शुरु हो चुकी है साथ ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए अब छात्र नेता भी काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। बुधवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्रों की काउंसलिंग की गई।

इस दौरान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी नाम आगंतुक छात्र-छात्राओं की मदद करते हुए दिखाई दिए। काउंसलिंग के दौरान कई छात्र नारेबाजी भी करते हुए दिखाई दिए नारेबाजी के दौरान छात्र नेता और पुलिस के बीच काफी गहमागहमी भी हो गई। विज्ञान महाविद्यालय के छात्र नेता सुरेंद्र निनामा ने बताया कि विज्ञान महाविद्यालय में काउंसलिंग को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है ।

साथ ही उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन विज्ञान महाविद्यालय के छात्र नेता उनकी काफी मदद कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पहली बार छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान महाविद्यालय में क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है ताकि वह ऑनलाइन पेमेंट भी जमा करवा सकें।