रिपोर्ट – फैज़ान – ए – मोईन
मुस्लिम समुदाय आज ईद उल अदहा का त्योहार बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहा है ।
लेकसिटी उदयपुर में भी चेतक सर्कल स्तिथ पलटन की मस्जिद में सुबह 8 बजे तो वहीं अन्य मस्जिदों में अलग-अलग समय ईद की नमाज अदा की गई।
नमाज के दौरान देश मे अमन शांति और भाईचारे बना रहे ,इसकी दुआएं मांगी गई। तो वही सभी ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस मौके पर पलटन मस्जिद चौराहे पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ओर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।