breaking news
फ्यूल चार्ज को लेकर मार्बल प्रोसेसर समिति ने दिया ज्ञापन
रिपोर्ट – लखन शर्मा

बिजली के पुराने उपभोग पर फ्यूल चार्ज की नीति विरुद्ध भारी वसूली निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के महासचिव कपिल सुराणा ने बताया कि राज्य सरकार ने 1 साल पहले के बिजली के बिलों पर फ्यूल चार्ज जोड़कर बिजली के बिलों में वृद्धि कर दी है जिसकी वजह से मार्बल उद्योग पर कई गुना अधिक भार बढ़ गया है।
जबकि सरकार ने कुछ समय पहले बिजली के बिलों में वृद्धि नहीं करने की बात कही थी जिसके बाद मार्बल उद्योग धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा था लेकिन अब तो पुराने बिजली के बिलो के उपयोग पर फुल चार्ज लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द मार्बल उद्योग पर फ्यूल चार्ज हटाकर व्यापारियों को राहत प्रदान करावे।
