संभाग स्तरीय किसान मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लेंगे हिस्सा
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी उदयपुर जिले की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो चुका है। आगामी 23 व 24 जून को संभाग स्तरीय किसान मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला बलीचा में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान मेले में हिस्सा लेंगे और किसानों से संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 दिवसीय इस किसान सम्मेलन में करीब बीस हजार से अधिक किसानों के आने की संभावना है। बैठक में जिला परिषद सीईओ सलोनी खेमका , अतिरिक्त निदेशक भूरा लाल पाटीदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।