भूमित क्लिनिक में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत
1 min readरिपोर्ट – लखन शर्मा
उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के मादड़ी रोड नंबर 3 पर स्थित भूमित क्लीनिक में इलाज के दौरान एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है।
जिसके बाद क्लीनिक संचालक क्लीनिक को बंद कर फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार लकड़वास निवासी मीठालाल की रात को तबीयत खराब होने पर उसके परिजन मादड़ी स्थित भूमित क्लीनिक पर ले गए।
जहां पर डॉ कौशल शर्मा ने इंजेक्शन और ड्रिप लगाई तो मीठा लाल की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद क्लिनिक संचालक ने ऑटो से उसे एमबी हॉस्पिटल पहुँचाया ।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजनों ने क्लीनिक संचालन के खिलाफ इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
मृतक के पिता वेणीराम गमेती ने बताया कि उनका बेटा सही स्थिति में भूमित क्लीनिक पर पहुंचा था। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही से उनके बेटे की मौत हो गई। मृतक के जीजा रामलाल ने बताया कि भूमित क्लीनिक पर डॉक्टरों ने जो इलाज किया उसकी भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई।