बीटी कॉटन के निराश्रितों का एएसपी ठाकुर से सवाल हमे पुलिस कौन बनाएगा?
1 min readरिपोर्ट – प्रदीप सिंह भाटी
लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना में निवासरत बीटी कॉटन के निराश्रित बाल श्रमिकों ने जेसे ही प्रातः के अखबार में उदयपुर के दबंग व ईमानदार एएसपी चन्द्रशील ठाकुर साब के कोटा ट्रांसफर की खबर सुनी तो उनकी अश्रुधारा बहने लगी तब संस्थान निदेशक पूर्बिया भी एएसपी साब से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे और बच्चों से व्हाट्सएप विडियो कॉन्फ्रेंस से बात कराई।बच्चों का एक ही सवाल था कि अब हमें पुलिस कौन बनाएगा।
इस पर एएसपी ठाकुर ने वादा किया कि वे प्रतिमाह बच्चों से बात कर पुलिस सेवा में जाने के टिप्स देंगे।एएसपी ठाकुर द्वारा संस्थान के बैनर तले हस्ताक्षर भी किये गए।बता दे कि एएसपी ठाकुर भी इन बालको के पालनहार रह चुके है इसलिए बालको को विशेष लगाव है।