हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेगर समाज ने किया प्रदर्शन
1 min readरिपोर्ट – मनीषा राठौड़
राजसमंद जिले के सोनियाना गांव में मदनलाल की हत्या मामले में उदयपुर में भी रेगर समाज आक्रोशित हे। आज रैगर समाज की ओर से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मृतक मदन लाल रेगर के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता के लिए प्रदर्शन किया गया।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि 24 मार्च को सोनियाना गांव के मदन लाल रेगर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी। मृतक रेगर घर में अकेला कमाने वाला था। ऐसे में अब परिवार का पालन पोषण होना मुश्किल हो रहा है।
समाज जन का कहना है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द मृतक मदन लाल के हत्यारे को गिरफ्तार करे, साथ ही सरकार मृतक के परिवार जन को आर्थिक सहायता देने के साथ परिवार के सदस्य को सरकारी नोकरी दे।