Connect with us

RAJASTHAN

देर रात घर में घुस मारपीट कर वृद्ध महिला के गहने लूटने का आरोपी गिरफ्तार

Published

on

उदयपुर जिले के सलूंबर कस्बे में देर रात घर में घुसकर वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर गहने चुराने वाले आरोपी को सलूंबर पुलिस टीम ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सलूंबर थाना क्षेत्र के गामड़ा पाल चौक वाड़ा में रहने वाली कमला जोगी ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को रोजाना की तरह खाना खाकर घर में अंदर ताला लगा कर सो गई । साथ में उसके पड़ोसी इंद्र लाल की बेटी भी सो रही थी तभी देर रात करीब 3:30 बजे आरोपी केलु हटाकर सीढ़ियों के जरिये घर में पहुंचा और मारपीट कर गले में पहनी हुई सोने की चैन , झुमके , लटकन और पैरों में पहने चांदी के कड़े लूटकर ले गया। देर रात महिला के साथ घर में हुई लूट की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण मुकेश सांखला और सलूंबर डिप्टी सुधा पालावत के नेतृत्व में थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने टीम गठित की और थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों को डिटेन किया। इसी दौरान गांवडा पाल निवासी शंभू सिंह राजपूत की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उसे थाना लाकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया । इस कार्रवाई में सलूंबर थाना अधिकारी अजय सिंह राव ,एएसआई गिरजा शंकर ,हेड कांस्टेबल देवी दयाल सिंह , कांस्टेबल गोपालकृष्ण ,पुष्कर पटेल, कृष्ण प्रताप सिंह ,भरत राज सिंह, हेमेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *