‘’वृक्ष संस्थान’’ का “बाँझपन निवारण शिविर” शुरू
1 min read‘’वृक्ष संस्थान’’ और बहु उद्देश्यीय पशु चिकित्सालय उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में “बाँझपन निवारण शिविर” का आयोजन हर शुक्रवार को किया जाएगा, जिस की विधिवत शुरुआत बुधवार को की गयी l
साथ ही बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय उदयपुर के इनडोर वार्ड में भर्ती होने वाली गाय एवं अन्य पशुओं को हरा चारा, सूखा चारा एवं पशु आहार निःशुल्क दिया जाएगा
कार्यक्रम संस्था के संचालक उमा प्रताप सिंह यदुवंशी, अध्यक्ष कैलाश वैष्णव और डॉ. एस पी त्रिवेदी , डा. शरद अरोड़ा , रूद्र त्रिवेदी, तरुण सोनी, मोनिका दवे, अभिषेक आमेटा सहित स्टाफ के कई लोग मौजूद रहे