November 21, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

रोजगार देने के बहाने बेरोजगारों को लूटती एक कंपनी

1 min read

गर आप रोजगार की तलाश में है और कोई लुभावने विज्ञापन पढ़कर नौकरी करने जा रहे है तो ज़रा सावधान हो जाईये और हमारी इस खबर को देख लीजिये, क्योंकि ऐसी कुछ फर्म काम कर रही है जो मजबूर और बेरोजगार युवाओं को जॉब देने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, जिसमे आठवीं से बारहवीं पास युवाओं की मांग करते हुए उन्हें महीने के 15 से 30 हज़ार रूपये मासिक देने की बात कहती है लेकिन जब यह युवा इस फर्म के ऑफिस में राजस्थान या अन्य प्रदेशों से काम मांगने पहुंचते है तो कुछ प्रोडक्ट उनके हाथ में थमाते हुए बाजार या मोहल्लों में बेचने के लिए कह दिया जाता है,,और वह प्रोडक्ट भी रोजगार की तलाश में आये शख्स को स्वयं अपनी ही राशि से ख़रीदना होता है, आखिर क्या है बेरोजगारों को रोजगार देने के बहाने उनसे लूट खसोट करने का यह खेल
दरअसल उदयपुर शहर में इस फर्म ने तीन अलग-अलग इलाकों में अपने ऑफिस खोल रखे है, साइफन चौराहा, चित्रकूट नगर और बलीचा में,,,जहां पर इस कम्पनी द्वारा अपने फेस बुक पेज पर पोस्ट किये गए विज्ञापन को पढ़कर कई युवा इनके पास रोजगार के लिए पहुँचते है, जहां पर इन बेरोजगारों के पहुंचते ही यह कंपनी 4 दिन की ट्रैनिंग देने के बदले में इनसे 500 रूपये वसूल लेती है, और ट्रैनिग के दौरान इन युवाओं से कहा जाता है कि हम आपको जॉब नहीं देंगे बल्कि आपसे बिजनेस करवाएंगे, इसके बाद कमपनी तीसरे ही दिन इन युवाओं को अपनी कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहती है जिसकी कीमत 9000 रुपये से शुरू होती है, जो कई बार यहां आने वाले बेरोजगार युवा मजबूरीवश खरीद हो लेते है, अब हम आपको बताते है कि यहां फ्रॉड और धोखा कैसे होता है, दरअसल इस कंपनी का पहला उद्देश्य ही यही है कि यहां आने वाले किसी भी बेरोजगार को काम नहीं दिया जाए, बल्कि उनसे अपनी ही कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने को मजबूर कर अपनी ही कंपनी का माल बिकवाया जाता है जो सही नहीं है अब इस प्रोडक्ट को बेचने के बदले बदले इन युवाओं को कितना मेहनताना मिलता है यह कोई नहीं बता पाया, अब 500 रूपये पहली बार में लेने के बाद उन्हें 9000 हज़ार का प्रोडक्ट बेचें के लिए थमा दिया जाता है, अब यहां रोजगार के लिएआये कई बेरोजगार तो इनका माल खरीद भी नहीं सकते है पुनः अपने घरों को लौट जाते है, उदयपुर न्यूज़ के पास वह वीडियो भी है जिसमे यहां आने वाले बेरोजगार युवकों से यहां आते ही पहले 500 रूपये ले लिए गए,,,लेकिन जब कैमरा चलता देखा तो इस फार्म के लोगों की सिट्टी-पिट्टी गम हो गई और यह लोग कैमरे से बचते नज़र आने लगे,,,,अब यहां सवाल यह खड़ा होता है कि जो बेरोजगार युवा इनके विज्ञापन पढ़कर रोजगार की तलाश में यहां आते है उनमे से कितने युवा यहां रोजगार के लिए रुकते है, सवाल यह नहीं है कि इस तरह उदयपुर शहर में ऐसी Garments and accessories नामक फर्म खोलकर बाहर से आने वाले बेरोजगार युवाओं को लूटा जा रहा है, बल्कि सवाल यह भी है कि इतने दिनों से यह फर्म झीलों की नगरी के कैसे और किसकी शह पर चल रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *