Udaipur Local News
पति से परेशान महिला का एसपी ऑफिस के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा !
उदयपुर जिला कलक्ट्री में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक महिला ने जमकर हंगामा किया, हिरणमगरी सेक्टर 14 की रहने वाली यह महिला जिसका नाम विजय कुमार बताया जा रहा है, उक्त महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा करते हुए आरोप लगाए कि उसका पति जो कि नशे का आदी है, वह पिछले कई वर्षों से उसके साथ मारपीट कर रहा है, महिला का कहना है कि उसके द्वारा पूर्व में भी अपने पति के खिलाफ गोवर्धन विलास थाने में मामला दर्ज करवाया गया लेकिन परंतु थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, बार-बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगाने के चलते यह महिला आज इतना गुस्सा हो गई कि उसने एसपी ऑफिस के बाहर ही जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, महिला बहुत तेज आवाज में चिल्ला- चिल्ला कर यह कह रही थी कि मैं यहीं पर मर जाऊंगी, मेरी सुनवाई इतने दिनों से आखिर नहीं हुई है, महिला की तेज आवाज सुनकर पुलिस अधीक्षक ने उसे तलब किया और इस महिला से पूरे मामले की जानकारी ली और उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया,,,तब जाकर महिला शांत हुई, लेकिन महिला का इस तरह हंगामा देख कई लोग कल्कट्री परिसर में कत्रित हो गए

