थानाधिकारी रामसुमेर मीणा का सम्मान
1 min readउदयपुर,23 मार्च। विवेक पार्क विकास समिति एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विवेक पार्क सेक्टर 3 में हिरण मगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा एवं डॉ दीपक आमेटा का अभिनंदन किया गया। इस दौरान विवेक पार्क के विकास में जीवन सिंह मेहता, चेतन संचेती, गगन कोठारी और रशिम कोठारी ने आर्थिक सहयोग भी दिया। पद्मश्री अलंकृत कैलाश मानव, डॉ गौरीशंकर आमेटा,डॉ आर सी खंडेलवाल और वैद्य दिलखुश सेठ ने सहयोग दाताओं और अतिथियों का स्वागत किया। थानाधिकारी मीणा ने सुरक्षा व साइबर क्राइम की जानकारी दी। कार्यक्रम में देवराज शर्मा, संपतलाल राव, तेजसिंह चौधरी, रमेश पटेल उपस्थित रहे तथा आभार प्रदर्शन स्थानीय पार्षद चंदू सुहालका ने किया।