December 21, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

शेखावटी टाटा मोटर्स उदयपुर का पहला ऐंटी-कोविड सिल्वर नेनो कोटेड कार शोरूम, 90 दिन तक मिलेगी सुरक्षा

1 min read

कोरोना काल को देखते हुए शेखावटी टाटा मोटर्स मादरी स्तिथ कार शोरूम को आर.जी एसोसिएट (जर्म शील्ड) की आधुनिक ऐंटी-कोविड सिल्वर नेनो कोटिंग से सेनिटाइज कराया है । शेखावटी टाटा मोटर्स के जनरल मेनेजर शरद माथुर ने बताया यह नेनो कोटिंग कोरोना और अन्य सभी वायरस के संक्रमण से 90-100 दिन तक सुरक्षा देती है । इससे ग्राहक बिना किसी डर के अपनी मनपसंद कार लेने और अपनी गाड़ी की सर्विस करवाने शोरूम में आ सकते है । आर.जी एसोसिएट के निदेशक इंद्रजीत सिंह गोल्डी ने बताया की शेखावटी टाटा मोटर्स उदयपुर का पहला ऐसा कार शोरूम है जो पुरी तरह से नेनो कोटेड हो चुका है ।
आर.जी एसोसिएट (जर्म शील्ड) ने शेखावटी टाटा मोटर्स को सर्टीफीकेट आफ वेधता भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *