भारत विकास परिषद की लेक सिटी शाखा , उदयपुर द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान !
1 min readभारत विकास परिषद की लेक सिटी शाखा उदयपुर द्वारा आज शास्त्री सर्कल स्थित कजरी होटल में महाराणा भूपाल चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । शाखा अध्यक्ष श्री राकेश नंदावत ने बताया कि आज यहां पर 20 नर्सिंग स्टाफ जो कोरान टाइन थे , उन्हें उप महापौर पारस सिंघवी , भारत विकास परिषद की नेशनल वाइस चेयरमैन , महिला एवं बाल संस्कार श्रीमती राजश्री गांधी एवं प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी दलपत सिंह जैन द्वारा उपरणा ओढ़ाकर एवं कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । भाविप के प्रांतीय प्रभारी मीडिया एवं प्रेस सतीश चंद्र भटनागर ने बताया कि इस अवसर पर वार्ड-59 के पार्षद श्री देवेंद्र साहू भाविप लेकसिटी शाखा के उपाध्यक्ष पवन कोठारी , कोषाध्यक्ष मदन गोपाल शर्मा सहित शाखा के कई सदस्य गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सुनील पामेचा द्वारा किया गया । इस अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किया गया काढ़ा भी पिलाया गया ।