सामाजिक क्षेत्र में प्रो. दोषी के अध्ययन महत्वपूर्ण :प्रो. माथुर
1 min readउदयपुर 10 मई– लॉक डाउन के चलते प्रोफेसर एस एल दोषी व्याख्यान का ऑन लाइन आयोजन प्रोफेसर पी. सी. जैन एवं शशांक जैन द्वारा किया गया । व्याख्यान के अध्यक्ष पद से बोलते हुए इतिहासकार प्रोफेसर गिरीश नाथ माथुर ने जनजातीय विकास की चुनोतियाँ एवं सम्भावनाये विषय पर व्याख्यान देते हुए प्रोफेसर एस एल दोषी द्वारा किये गए समाज शास्त्र के क्षेत्र में अध्ययनो को आज के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बताया ।
उक्त जानकारी देते हुए शिरीष नाथ माथुर ने बताया की व्याख्यान में नयी दिल्ली के प्रोफेसर बी. के. नांगल ,जयपुर से एस. एल. शर्मा,कानपूर से डॉ अनूप कुमार सिंह, हैदराबाद से डॉ सी. के. राय, चित्तोड़ के प्रोफसर एस. सी. राजोरा,उदयपुर के प्रोफेसर मोहन आडवाणी,प्रोफसर एस. एस. चौधरी,डॉ मनोज राजगुरु, डॉ रजत भटनागर ने भी विचार रखे ।
इस अवसर पर समाज शास्त्री प्रोफेसर. योगेंद्र सिंह के दिनांक 10 मई को हुए दुखद निधन पर सभी ने शोक व्यक्त करते हुए सामाजिक जगत में उन की क्षति को अपूरणीय बताया ।