सेवा का जज्बा मन में लिए, एक और परिवार आया आगे !
1 min readउदयपुर । लॉकडाउन के दौरान हर तरफ बंद होने से जरूरतमंदों को अपने बलबूते पर, एवं जन सहयोग से, सेवा का जज्बा मन में लिए, एक और परिवार आगे आया है। श्री गणेश लाल बम्ब जन कल्याण ट्रस्ट के अजीत कुमार बम्ब ने बताया कि 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दिन से धर्मशाला में सामाजिक संस्था द्वारा दिया जा रहा भोजन वितरण अचानक बंद कर दिया गया। इस कारण इस परिवार ने 23 मार्च 2020 से हॉस्पिटल में स्थित धर्मशाला में रोगियों के परिचारकों को एवं धर्मशाला में रहने वाले रोगियों एवं परिजनों को दोनों समय भोजन की व्यवस्था की जा रही है। एवं प्रशासन के निर्देशानुसार अन्य जरूरतमंदों को भोजन पैकेट अथवा राशन का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 10000 से अधिक भोजन पैकेट एवं 15 से 20 दिन का राशन जरूरतमंदों को दिया जा चुका है। बम्ब साहब ने बताया कि उक्त सेवा कार्य में धर्म पत्नी कुसुम पुत्र- पुत्रवधू तन्मय शिखा एवं पोत्र तनिष्क का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन अब भी बढ़ सकता है तो भी यह परिवार ट्रस्ट के माध्यम से एवं जन सहयोग से सेवा कार्य करता रहेगा !