बिजली के तार की चपेट में आने से तीन मासूम हुए जख्मी
1 min readउदयपुर जिले के मावली इलाके के बोयणा गांव में विधुत विभाग की लापरवाही के चलते खुले तार झूलने की वजह से तीन मासूमों को अपनी चपेट में ले लिया। गांव के कमलेन्द्र सिंह राव ने बताया कि गांव के ही तीन बच्चे शुक्रवार सुबह बकरिया चराने निकले थे, तभी खुले पड़े बिजली के तारों में चपेट में तीनो आ गए। बच्चों के नाम चेतन मेघवाल, दिपेश मेघवाल और राकेश मेघवाल बताए जा रह है।
आपको बता दे कि मौके पर तार जमीन लेवल से तीन फीट ऊँचाई पर लटक रहा रहा था। तभी बच्चे बकरियों को लेकर वहां से गुजरे और करंट दौडते तार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दो बच्चों को उदयपुर रेफर किया गया है जबकि एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के बाद लाईन मेन ने तार काटकर जमीन पर डाल दिया।