राजसमन्द में सोने चांदी की दुकान पर बन्दूकों की नोक से 40 लाख की लूट
1 min read
रिपोर्ट – प्रमोद – शेखर
राजसमंद जिले के कांकरोली शहर में दिन दहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट हो गई। तीन नकाबपोश बदमाश आए और हथियार दिखाकर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात चुरा लिए। नकाबपोश बदमाशों ने दुकान मालिक और बेटे को बंधकर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

लूट की वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पर कांकरोली पुलिस और एसपी सुधीर जोशी भी वारदात स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने दुकान मालिक और आस-पास के दुकानदारों से बातचीत की।

शहर के रूपम ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात के बाद तीनों नकाबपाेश मौके से फरार हो गए। दुकान मालिक ने बताया कि बदमाश बिहारी भाषा में बात कर रहे थे। पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटाकर अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी करवा दी।