December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

32 फीट ऊंचे बड़ी तालाब ने जुलाई में छलककर बनाया नया इतिहास, FS में आवक तेज

1 min read

रिपोर्ट – राम सिंह

उदयपुर में लगातार हो रही बारिश से जलाशय के भी लबालब होने की जानकारियां सामने आ रही है।

अब शहर के सबसे बड़े बड़ी तालाब से भी चादर चलने लगी है।

32 फीट भराव क्षमता वाले बड़ी तालाब पर चादर चलने से शहरवासियों में भी खुशी का माहौल है। बड़ी तालाब पर आम तौर पर चादर चलने की खुशखबरी कम ही सुनने को मिलती है।

लेकिन इस बार चल रही बारिश से अब बड़ी तालाब भी लबालब हो गया है और यहां से पानी ओवरफ्लो होते हुए फतेहसागर झील तक पहुंच रहा है। आपको बता दे की अब तक जिले के 16 जलाशय ओवरफ्लो हो चुके है।