December 3, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

मेवाड़ प्रताप दल का 18 वाँ सामुहिक अस्थि विसर्जन 13 मई को

1 min read

रिपोर्ट – लखन शर्मा

मेवाड़ प्रताप दल उदयपुर प्रतिवर्ष हरिद्वार में हिन्दु विधि विधान से निःशुल्क सामूहिक असहाय एवं लावारीस व्यक्तियों का अस्थि विसर्जन का कार्य करता आ रहा है। दल द्वारा सन् 1998 से 2022 तक कुल 3580 दिवंगत आत्माओं की अस्थियों का विसर्जन किया जा चुका है।

इस वर्ष भी दल 13 मई को बस द्वारा प्रस्थान कर 15 मई सोमवार को हरिद्वार में सामूहिक अस्थि विसर्जन करने जा रहा है। इसको लेकर तैयारिया पूरी की जा चुकी है।

दल के सदस्यों ने बताया की इस बार गोशाला की ओर से 160 अस्थियां प्राप्त हुई है। बस में करीब 40 लोग अपने परिवार के सदस्य की अस्थि लेकर चलेंगे। दल द्वारा एक भी पैसा किसी भी परिवार से लिया जाता है सारा कार्य जनसहयोग से होता है जिससे की असहाय और गरीब लोगों की मदद की जा सके।