udaipur news
15 नाले में गिरे बेल को एक घण्टे के रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाला

उदयपुर के देवाली क्षेत्र के नीमच खेड़ा में एक बेल करीब 15 फिट गहरे नाले में गिर गया। राह चलते लोगो की नजर जब इस पर गिरी तो हर किसी का दिल पसीज गया।
लेकिन जब इसकी सूचना एनिमल एड की टीम और स्नेक रेस्क्यू की टीम को मिली तो टीम मोके पर पहुचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्त के बाद बेजुबान बेल को रस्से के मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा बेल करीब चार दिन से इसी नहर में ही था।
आखिर कार इंसानियत दिखाते हुए टीम ने रेस्क्यू कर बेल को नाले सुरक्षित बाहर निकाला।इस सरहनीय कार्य मे कमलेश शर्मा, गोविंद गायरी, निखिल सिंह, मधु सिंह, दीपक नाथ, भव्यांश बागोरा, पुष्कर परमार सहित कई लोगो का सहयोग रहा।
