11 दिवसीय राष्ट्रीय संस्कार शिविर का हुआ समापन
1 min readरिपोर्ट – मनीषा राठौड़
उदयपुर के अंबामाता क्षेत्र के महावीर स्वाध्याय एवं साधना समिति में चल रहे 11 दिवसीय राष्ट्रीय संस्कार शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के अंदर जैन दर्शन के अनुसार प्रतिक्रमण, 25 बोल, गति-अगति सहित धार्मिक कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस संस्कार शिविर में शिविर में देश भर से आए बच्चे ने भाग लिया। जिसमें गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, इंदौर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, पाली,सोजत सहित उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चें भाग ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि बच्चों के लिए 11 दिवसीय निःशुल्क आवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में नवीनप्रज्ञजी मा सा आदि ठाणा पांच के पावन सानिध्य में धार्मिक और संस्कार निर्माण की शिक्षा दी गई। इससे पहले सुबह अम्बामाता स्कीम में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी भी निकाली।