Uncategorized
राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप की डबल ट्रेप स्पर्धा में राजस्थान टीम ने लगातार तीसरे साल पदक जीत कर रचा इतिहास
सैयद जुनैद, विनय प्रताप और आदित्य भारद्वाज की तिकड़ी ने हैट्रिक बना बढ़ाया राज्य का मान जोधपुर। नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप इवेंट में राजस्थान की टीम ने लगातार तीसरी बार पदक जीता है सैयद जुनैद , विनय प्रताप सिंह और आदित्य भारद्वाज की टीम को रजत पदक पर निशाना साधा। इस तिगड़ी ने पिछले लगातार तीन वर्षों से राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत कर इतिहास बनाया है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर निवासी सैयद जुनैद पिछले कुछ सालों से शूटिंग के क्षेत्र में काफी नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने ट्रैप और डबल ट्रैप की कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी एक दर्जन से अधिक पदक प्राप्त किए हैं।

