र्टिफिकेट हासिल करने वाला भारत का पहला सेटर होने का गौरव प्राप्त करते हुए उदयपुर का परचम लहराया है, यह प्रमाणपत्र राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय मानकों, मशीन क्वालिटी, उपचार क्वालिटी, क्लीनिकल परिणाम, पेट के ठीक होने की दर, पेशेंट सेटिस्फैक्शन और उच्च गुणवत्ता कार्यशैली के आधार पर प्रदान किया गया है, उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने अर्थ स्किन व फिटनेस को बधाई दी कि और कहा कि अर्थ ने उदयपुर को पूरे भारत में गौरवान्वित किया है,,,यह प्रमाणपत्र अर्थ पर क्लीनिकल कॉस्मेटिक व फिटनेस के क्षेत्र में प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं पर दिया गया है, अर्थ के सीईओ डा अरविंदर सिंह, निदेशक डा. राजेन्द्र कच्छावा और डा. दीपा सिंह ने बताया कि अर्थ अपनी बेहतर क्वालिटी के लिए प्रतिबद्ध है जल्द ही अब जयपुर में भी स्किन व फिटनेस की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी