अम्बामाता पुलिस थाने के देवाली में धुलण्डी के दिन कुछ युवकों द्वारा लीला मीणा को जबरन कलर लगाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई जिस पर लीला मीणा ने परिचित युवकों को बुलाकर घटना बताई…जिस पर अनिल परमार व मयंक डामोर ने विरोध किया तो हरिजन समाज के लोगो ने कई युवकों को बुलाकर मयंक परमार व अनिल डामोर के साथ तलवार व चाकू से हमला कर दिया । गुस्साए युवकों ने लड़की को भी नही बक्शा..पीड़िता ने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी..6 दिन तक कोई कार्यवाही नही होने पर समाज के कई संगठनों ने आज पुलिस अधीक्षक उदयपुर को ज्ञापन सौपकर कानूनी कार्यवाही करके आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग की। इसमे भारतीय ट्रायबल पार्टी के प्रवीण परमार, आदिवासी संघ के जिला युवा अध्यक्ष नारायण कलासुआ, एडवोकेट दिनेश मीणा , सुरेश मीणा सहित सैकड़ो युवकों ने पुलिस अधीक्षक से

मिलकर कार्यवाही की मांग की व अम्बामाता थाना पहुँच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।