उदयपुर के गोवर्धन सागर तालाब में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बोटिंग कर रहे कुछ पर्यटकों को झील में एक युवक का तैरता हुआ शव मिला। सूचना पर गोवर्धन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खासी मशक्कत कर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी के लिए भिजवाया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर शव के पहचान की कोशिश भी की, अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
https://youtu.be/m_HxdPOU9Is