December 23, 2024

UDAIPUR NEWS CHANNEL

Udaipur News की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़

जावर माइंस को एपेक्स इंड़िया ग्रीन लीफ अवार्ड में गोल्ड पुरस्कार

1 min read

ऊर्जा दक्षता में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड 2019
द्वारा जावर माइंस को धातु और खनन क्षेत्र में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया
है। एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार सस्टेनेबल भविष्यह हेतु लगातार
प्रयासों और दक्षता के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों की मान्यता हैं।
ऊर्जा दक्षता पहल के उत्कृष्ट प्रदर्शन और जावर माइंस की विशिष्ट बिजली खपत
में उल्लेखनीय कमी के लिए धातु और खनन क्षेत्र में यह पुरस्कार प्रदान किया
गया। ऊर्जा दक्षता की प्रमुख पहल, जावर माइंस में वायु चलित प्रणाली और माइंस
में कंप्रेशर एव सहायक पंखों से अनूकूलन कर बाहर निकालना है। वित्त वर्ष 2019
में 4.52 प्रतिशत विशिष्ट बिजली खपत की कमी और 4,604 टन
कार्बनडाइआक्साइड की कमी हुई है। इस पुरस्कार के लिए एनसीएल, जेएसपीएल,
एनएमडीसी आदि अन्य कंपनियों ने भी आवेदन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *